बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के सिलेबस में बदलाव होगा ! BPSC ने नया सिलेबस तैयार कर लिया है ! आयोग बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगाना बाकी है ! इसके बाद इसे राज्य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जायेगा ! BPSC पिछले एक साल से सिविल सेवा परीक्षा सिलेबस तैयार कर रहा था ! नया सिलेबस हूबहू UPSC के सिलेबस के समान होगा ! अगले 16 दिसम्बर को होने वाली 64वी BPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में नया सिलेबस लागू होने की संभावना नहीं है, लेकिन 65वी की परीक्षा नए सिलेबस के आधार पर ही होगी BPSC की सिलेबस में 90 प्रतिशत सवाल UPSC के कैरिकुलम से होगा और 10 प्रतिशत सवाल बिहार से संबंधित होंगे ! नया सिलेबस इस ढंग से तैयार किया गया है ! दोनों परीक्षाओ का सिलेबस एक समान होने से परीक्षाओ में सहूलियत होगी !
www.Jobsingovt.in